Yamaha MT 07 कब होगी भारत में लॉन्च जाने सबसे पहले यहां

Yamaha MT 07

लोगो को यमाहा की बाइक्स का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है तो इसलिए आज हम बात करने वाले है Yamaha MT 07 की जो भारतीय मार्केट में सुनने में आ रहा है की जल्द लॉन्च होने वाली है, और लोग इसे खरीदने के लिए न जाने कब से इंतजार कर रहे है।

लुक

फ्रंट

Yamaha MT 07

बाइक के फ्रंट में आपको प्रोजेक्टर हैडलाइट यूनिट देखने को मिलेगी जहां आपको DRL लाइट्स देखने को मिलेगी जहां इनवर्टेड टेलीस्कोप सस्पेंशन आपको देखने को मिलेगी , जो इस बाइक को एक एग्रेसिव लुक देती है।
वहीं फ्रंट में आपको 298 mm की ड्यूल डिस्क ब्रेक आपको देखने को मिलने वाली है।

रियर

वही बाइक के बैक की बात करे तो यहां आपको LED डे लाइट देखने को मिल जायेगी और साथ ही पीछे आपको एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन आपको मिल जायेगी, और वही पीछे आपको 245 mm की सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाली है।

इंजन

Yamaha MT 07

और वही YAMAHA MT 07 के इंजन की बात करे तो यहां आपको 689cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन CP2 इंजन मिल जाता है, और यही इंजन Yamaha YZF R7 को भी पावर देता है।
इसके CP2 मोटर में 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट है, ये मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से युक्त, यह मोटर 8,750rpm पर 73.4bhp और अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक मोड में 6,500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क देता है।

गियर बॉक्स

वही पर इसके गियर बॉक्स की बात करे तो आपको यहां मिल जाता है 6 स्पीड गियर बॉक्स और साथ ही आपको एसिस्ट और स्लीपर क्लच भी देखने को मिलेगा।

माइलेज और स्पीड

Yamaha MT 07

वही हम इसके माइलेज की बात करे तो वो आपको 24kmpl की माइलेज देखने को मिल जायेगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो वो आपको 230 kmph तक देखने को मिल सकती है।

वज़न और ऊंचाई

Yamaha MT-07 की सीट की ऊंचाई आपको 815 मिमी और वजन 188 किलोग्राम का मिल जायेगा। वही इसकी लंबाई 2075 मिमी, चौड़ाई 815 मिमी, ऊंचाई 1120 मिमी, व्हीलबेस 1440 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी और इसके फ्यूल टैंक क्षमता 14 लीटर तक की आपको मिलने वाली है

कब होगी लॉन्च ?

अभी हाल में आई खबर के अनुसार Yamaha MT 07 भारतीय मार्केट में 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और इसे यमाहा भारत में कंप्लीट बिल्ड यूनिट को इंपोर्ट कर बेचेगा, और अगर वही इसके कीमत की बात करे तो आपको ये बाइक भारत में 9 लाख से 12 लाख तक के बीच में ही खरीदने को मिलेगी।

ये भी पढ़े : Yamaha NMax 155 अब तक का सबसे Powerful स्कूटर होने जा रहा है भारत में लॉन्च

तो अगर आपको यमाहा और उसके इंजन से प्यार है और आपको यमाहा की ही बाइक खरीदनी है तो कुछ दिन और रुक जाइए Yamaha MT 07 को भारतीय मार्केट में आ जाने दीजिए शायद आपका दिल इसी पर आ जाए।

1 thought on “Yamaha MT 07 कब होगी भारत में लॉन्च जाने सबसे पहले यहां”

Leave a comment