TATA Punch EV | TATA की तरफ़ से साल का पहला तोहफ़ा

TATA Punch EV

आपको EV गाड़ियों में अगर इंट्रेस्ट है तो आपके लिए साल के शुरुआत में ही टाटा आपके लिए ले आया है साल का पहला तोहफ़ा जिसका नाम है TATA Punch EV, तो आपको ये गाड़ी लेनी चाहिए या नहीं, और ये गाड़ी कैसे EV इंडस्ट्री में एक रेवोल्यूशन लेकर आ सकती है, ये सब कुछ जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

TATA Punch EV

TATA MOTORS का सपना है की वो भारत में EV के मामले में no.1 हो, इसलिए वो लेकर आया है TATA Punch EV, जिसके हमें दो वेरिएंट देखने को मिल सकते है जिसमे से एक होगा बेस वेरिएंट और दूसरा लॉन्ग वेरिएंट।
जिसमें आपको 300 से 400 km की रेंज देखने को मिलेगी, साथ ही आपको दो चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

New Technology Introduced | नई टेक्नोलॉजी

TATA Punch EV

TATA Punch EV जो की एक नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में इंट्रोड्यूस होने वाली है जिसे acti.ev कहते है, जो की टाटा अपने आगे आने वाले सभी गाड़ियों में इस्तेमाल करने वाला है, और जिस भी गाड़ी में acti ev टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होगी उसे 5 स्टार की रेटिंग मिलेगी ।

TATA Punch EV

EXTERIOR | एक्सटीरियर

TATA Punch EV

बाहर की तरफ, नए पंच ईवी में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, एलईडी फॉग लाइट्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, एलईडी टेललाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, साथ ही एक रियर वाइपर और की सुविधा होगी। धोबी. इसके अलावा, इसमें बोनट की लंबाई तक चलने वाली एक एलईडी बार और केंद्र में एक चार्जिंग फ्लैप मिलेगा, जो TATA LOGO के नीचे स्थित है।

Battery | बैटरी

TATA Punch EV के लॉन्ग वेरिएंट गाड़ी में आपको 35kWh की बैटरी मिलेगी ।
वही TATA Punch EV के स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको 25kWh की बैटरी मिलेगी

Charging | चार्जिंग

आपको यहां दो चार्जिंग ऑप्शन मिलने वाले है जिसमें से एक 3.3 kWh का AC चार्जर होगा और दूसरा होगा 7.2 kWh का AC चार्जर होगा।

Interior | इंटीरियर

TATA Punch EV

जैसे TATA की बड़ी गाड़ियों में 2 स्पोक व्हील होते है ठीक वैसे ही TATA Punch EV में आपको वैसा ही स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है, और साथ ही आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिलेगा और 10.25 का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आपको देखने को मिलेगा।

Electronic Assist | इलेक्ट्रॉनिक एसिस्ट

TATA Punch EV

TATA Punch EV में आपको

360° का कैमरा मिलेगा,
पार्किंग सेंसर्स मिलेंगे,
वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगे
क्रूज़ कंट्रोल
पार्किंग इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड मिलेगा

Safety Feature | सेफ्टी फीचर

TATA Punch EV में आपको 6 एयर बैग मिलेंगे और साथ ही आपको ABS और ESC तो मिलेंगे ही।

TATA Punch EV Varients | वेरिएंट्स

इसमें कौन से वेरिएंट मिलेंगे?

यह सब 4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको पांच वेरिएंट्स में मिलेगी जो की होंगे:
स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में चार मोनोटोन और पांच डुअल-टोन रंग विकल्पों में पेश की जाएगी।

TATA Punch EV Colours | रंग

ये गाड़ी आपको पांच अलग रंगो में देखने को मिलेगी जिसके नाम है
1. Pristine White Dual Tone
2. Fearless Red Dual Tone
3. Daytona Grey Dual Tone
4. Seaweed Dual Tone
5. Empowered Oxide Dual Tone

Driving Feature | ड्राइविंग फीचर

TATA Punch EV

TATA Punch EV गाड़ी में आपको फ्रंट व्हील ड्राइविंग, रियर व्हील ड्राइविंग और ऑल व्हील ड्राइविंग मिलने वाली है, जिससे आपको ट्रेक्शन और पॉवर डिलीवरी में फर्क देखने को मिल जाएगा जिसे आप अपने अनुसार कभी भी बदल सकते है।

TATA Punch EV Price | कीमत

TATA Punch EV

कीमत की बात करे तो ये गाड़ी 10 लाख से 13 लाख तक की मिलेगी जिसकी बुकिंग आप 21000 रुपए में अभी कर सकते है।

3 thoughts on “TATA Punch EV | TATA की तरफ़ से साल का पहला तोहफ़ा”

Leave a comment