Sony zv 1f व्लॉग के लिए कैमरा लेने वाले इसे जरूर पढ़ले

Sony zv 1f व्लॉग के लिए कैमरा 

दोस्तो आज कौन सा शख्स व्लागिंग नहीं करता? हर गली मोहल्ले में कोई न कोई तो व्लॉगर होता ही है जो अपने आप को कैमरा से शूट करता ही रहता है, और आज कल तो इतने सारे सोशल मीडिया पर चैलेंज शुरू हो गए है, जिसकी बस होड़ सी लगी हुई है जैसे की 75 हार्ड चैलेंज, 365 अर्निंग चैलेंज या फिर आपको ट्रैवलिंग ही क्यों न करनी हो? लेकिन इन सभी को शूट करने के लिए यानी की अपनी व्लॉगिंग को शूट करने के लिए अगर आपको एक बढ़िया डेडीकेटेड व्लॉग बनाने वाला कैमरा मिल जाए तो मजा ही आ जाए। तो आज हम एक ऐसे ही कैमरे की बात करने वाले है जिसका नाम है Sony zv 1f, जो की एक कमाल का व्लॉग बनाने वाला कैमरा है, तो चलिए जानते है इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर।

Sony zv 1f के साथ मिलने वाले अन्य उपकरण

Sony zv 1f के साथ आपको मिलता है, एक डेडीकेटेड माइक्रोफोन, विंड मफ और स्टिक मिल जाती है। बात करे कैमरा की तो ये एक बढ़िया कॉम्पैक्ट साइज का कैमरा हमे देखने को मिल जाता है, हां पर मोटा जरूर है। और हां इसमें हमें फुल टच फ्लिप स्क्रीन मिल जाती है।

बटन | Button

Sony zv 1f

और बाकी हमें ऊपर की तरफ ऑन – ऑफ बटन, जूम इन – जूम आउट का बटन, रिकॉर्डिंग बटन और एक कस्टम बटन मिल जाता है जिसे आप प्रोग्राम कर सकते है।
बाकी सारे बटंस आपको पीछे मिल जायेगे को नॉर्मली कैमरा में मिलते ही हैं।नीचे आपको माउंट मिल जाएगा जहां आप ट्राइपॉड लगा सकते है

पोर्ट्स | Ports

Sony zv 1f

इसमें आपको यहां डेडिकेटेड माइक्रोफोन का पोर्ट यहां मिलता है जो अच्छी चीज है और आपको डेडिकेटेड टाइप सी पोर्ट मिल जाता है जिससे आप डायरेक्टली इसे पीसी से कनेक्ट कर सकते है, पावर बैंक के माध्यम से चार्ज कर सकते है और बाकी सारे टाइप सी वाले पोर्ट के लाभ उठा सकते है। और एक पोर्ट हमें माइक्रो hdmi का मिल जाता है जिससे आप कैमरा को बड़ी स्क्रीन से भी कनेक्ट कर सकते है।

वज़न | Weight

Sony zv 1f के वज़न की बात करे तो ये लगभग 250 ग्राम के आसपास का लाइट वेट कैमरा है, जिसे आप आसानी से जेब में कैरी कर सकते है।

सेंसर | Sensor

Sony zv 1f के सेंसर की बात करे तो इसमें हमें 1 इंच का सेंसर मिलता है, जो आपकी लाइट्स कैप्चर करने में, बैकग्राउंड ब्लर करने में मदद करेगा।

लैंस | Lens

Sony zv 1f

इसमें हम लैंस नहीं चेंज कर सकते, इसमें पहले से ही लैंस लगा लगाया आता है, जो की  20 एए का वाइड लेंस है। जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो ये 4k में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और फुल एचडी में भी शूट कर सकता है, 4k में आप वीडियो को 24 fps और 30 fps में शूट कर सकते है, और वही हम फुल एचडी की बात करे तो हमें 60 fps से 120 fps तक शूट करने के ऑप्शन मिल जाते है। और ये कैमरा 20 मेगापिक्सल तक फोटोज क्लिक कर सकता है।और इसमें फोकस रिंग नहीं मिलता है पर इसमें हमें मैनुअल फोकस का ऑप्शन जरूर मिल जाता है।

ये भी पढ़े : Rapoo VT9 Pro एक ऐसा गेमिंग माउस जो गेमर्स के लिए है एक वरदान

कीमत | Price

Sony zv 1f के कीमत की बात करे तो ये आपको 50,000 रुपए तक का मिल जायेगा, जो सच में एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है आजकल के व्लॉगर्स के लिए।

1 thought on “Sony zv 1f व्लॉग के लिए कैमरा लेने वाले इसे जरूर पढ़ले”

Leave a comment