Samsung Galaxy Ring को पहली बार सैमसंग लाया सामने लोग देखकर हुए दंग

Samsung Galaxy Ring

17 जनवरी 2024 को Samsung Unpacked का इवेंट था, जहां सब सैमसंग की 24 सिरीज़ को देखने गए थे पर लोगो को सरप्राईज तो तब मिला जब सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग को लोगो के सामने टीज़ किया।

Samsung ने किया टीज़

Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके बारे में लंबे समय से अफवाह फैली हुई थी ,और यह पहली बार है कि सैमसंग ने वास्तव में इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है, कि वो Galaxy Ring पर काम कर रहे है।

Samsung Galaxy Ring क्या है?

अभी Samsung ने इसके बारे में कुछ ज्यादा बताया नहीं है, न ही कुछ इसके बारे में समझाया है, सिर्फ एक कांसेप्ट प्रोजेक्ट सभी के सामने प्रस्तुत करा है। लेकिन यह प्रोडक्ट वास्तव में दिलचस्प है।

हेल्थ कैटेगरी दे रहा है खास ध्यान

Samsung Galaxy Ring

Samsung पहले से ही अपने हेल्थ कैटेगरी पर ध्यान देता आया है, और ये Samsung Galaxy Ring जो कि एक स्वास्थ संबंधित प्रोडक्ट ही है एक बहुत बड़ा और स्मार्ट कदम है।
यह उस क्षेत्र में बहुत सारे संसाधन लगा रहा है और निश्चित रूप से गैलेक्सी रिंग जैसी कोई चीज़ जब आपकी उंगली पर फिट होगी जो स्मार्टवॉच की तुलना में दिन तो दिन रात में भी पहनना कहीं अधिक सूक्ष्म और आसान होगा।

कब आयेगा ये डिवाइस ?

Samsung Galaxy Ring

कंपनी ने यह नहीं बताया कि डिवाइस कब आ रहा है या इसकी कीमत क्या हो सकती है,लेकिन शायद हो सकता है की ये प्रोडक्ट अगले साल तक आ जाए। मार्केट में वैसे पहले से ही हवा थी की Samsung रिंग पर काम कर रहा है,पिछले साल यह खबर आई थी कि सैमसंग ने एक स्मार्ट रिंग के लिए पेटेंट दायर किया है जो EKG और स्मार्ट होम कंट्रोल की पेशकश करेगा।

AI का उपयोग

Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring में शायद AI का उपयोग भी हो जो आपके स्लीप को और अच्छे से ट्रैक, हार्ट बीट, वाटर इंटेक, स्टेप काउंट, रनिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापना और अगर किसी एक्टिविटी में कोई मुश्किल आ रही है, तो ये us मुश्किल का कारण भी बता सकता है, ऐसा केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : Samsung S24 Ultra कैसा है ये नया स्मार्टफोन और क्या है इसमे खास बात

लोगो की क्या हो सकती है पसंद?

वैसे अगर ये Galaxy Ring अगर लोगो को पसंद आ जाता है तो जो लोग स्मार्टवॉच को हेल्थ के लिए पहना करते थे, वो इस Galaxy Ring को ही ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि भागते वक्त बार बार वॉच का ध्यान नहीं रखना पड़ेगा, सोते वक्त भी लोग एक स्मार्टवॉच की जगह ये गैलेक्सी रिंग ही पहनना पसंद करेंगे, क्योंकि वही ज्यादा सूक्ष्म और आसान रहेगा।

Leave a comment