Poco X6 Pro Dimensity 8300 अल्ट्रा चिप के साथ भारत में हुआ लॉन्च जानिए सारे स्पेसिफिकेशन

Poco X6 Pro

साल 2024 बस अभी शुरू ही हुआ है और स्मार्टफोन्स ने अपने जलवे दिखाने शुरू भी कर दिए है, और इन्ही के बीच मार्केट में एक और फोन आ चुका है जो अपने जलवे बिखेरने वाला है, जिसका नाम है Poco X6 Pro, तो चलिए जानते ऐसा क्या खास है इस स्मार्टफोन में।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by POCO India (@indiapoco)

Design | डिज़ाइन

Poco X6 Pro

Poco X6 Pro के डिज़ाइन की बात करे तो इसका बैक दिखने में ग्लॉसी और शाइनी जो की ग्लास बैक जैसी फील देता है पर ये है पॉलीकार्बोनेट, वैसे इसके और भी वेरिएंट है जिसमे इसके पीछे वेगन लैदर बैक है।
ऊपर इसके रेक्टेंगल शेप में कैमरा मॉड्यूल दे रखा है, और बात करे हाथ में कैसा लगने वाला है, तो ये न ज्यादा बड़ा है न ज्यादा छोटा कुल मिलाकर एक बढ़िया फील देने वाला है।

Ports and Button | पॉर्ट्स एण्ड बटन 

नीचे की बात करे तो आपको माइक्रोफोन, सिमकार्ड ट्रे, USB टाईप C और स्पीकर ग्रिल आपको मिल जाता है।
अगर हम सिम कार्ड स्लॉट की बात करे तो आपको यहां ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलता है।
राइट साइड में पॉवर ऑन/ ऑफ बटन और वॉल्यूम रॉकर
ऊपर की तरफ भी नॉइज कैंसलिंग, IR ब्लास्टर और स्पीकर ग्रिल है।

Build Quality | बिल्ड क्वालिटी

Poco X6 Pro में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

Display | डिस्प्ले

Poco X6 Pro

डिस्प्ले की बात करे तो आपको यहां 6.67 इंच का 1.5 k रिजॉल्यूशन वाला, 120 रिफ्रेश रेट के साथ, 1.3 mm बेजेल्स वाला 12 बिट्स वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
डॉल्बी विज़न का भी सपोर्ट है, HDR 10+ है, और ब्राइटनेस की बात करे तो 1800 nits की पीक ब्राइटनेस है।

Storage | स्टोरेज वेरिएंट

Poco X6 Pro
256GB 8GB RAM, और
512GB 12GB RAM के साथ दो वेरिएंट में मार्केट में आएगा।

Colour Varient | कलर वेरिएंट

Poco X6 Pro आपको
Black, Yellow aur Gray तीन रंगो में मिलेगा।

Processor | प्रोसेसर

Poco X6 Pro में Dimensity 8300 Ultra 4nm प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका AnTuTu स्कोर 1.4 मिलियन के ऊपर है।

Battery and Charger | बैटरी और चार्जर

Poco X6 Pro

Poco X6 Pro में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जिसे आप 67W वाले टर्बो चार्जर से चार्ज कर सकते है।

Performance | परफॉर्मेंस

आप BGMI जैसी गेम को भी हाईएस्ट सेटिंग के साथ खेल सकते है और वो भी बिना किसी लैग के आप गेम को पूरी तरह एंजॉय कर खेल सकते है। साथ ही आप मल्टी टास्किंग भी कर सकते है, जिसमें आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

OS and UI

Poco X6 Pro

Poco X6 Pro में आपको इस बार MIUI नहीं मिलेगा बल्कि Hyper OS मिलने वाला है, जिसमें आपको 3 साल के मेजर अपडेट्स मिलने वाले है और साथ ही 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे, यानी एंड्रॉयड 14 तो है ही और आगे आपको 15, 16, 17 भी मिल जायेगा।

Multimedia | मल्टीमीडिया

12 बिट डिस्प्ले जो की 68 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है,
साथ ही आपको डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस मिलता है, जो की आपके वीडियो देखने के और म्यूजिक सुनने के अनुभव को एक लेवल अप कर देगा।

Connectivity | कनेक्टिविटी

  • 5G
  • Dual 4G VOLTE
  • Wi-Fi 6
  • Bluetooth 5.4
  • NFC का सपोर्ट रहेगा।

Camera | कैमरा

Poco X6 Pro

Poco X6 Pro में आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है:

  • 64 MP, f/1.7, 25mm (wide), 0.7µm, PDAF, OIS
  • 8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
  • 2 MP, f/2.4, (macro)

और आगे आपको सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है जो की

  • 16 MP, f/2.4, (wide) है।

Certification | सर्टिफिकेशन

IP54, डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट का सर्टिफिकेट मिला हुआ है।

ये भी पढ़े Redmi Note 13 Pro Plus 5g

Price | कीमत

Poco X6 Pro जिसकी कीमत
256GB 8GB RAM, ₹ 25,000 के आसपास और
512GB 12GB RAM ₹ 27,000 के आसपास है।

1 thought on “Poco X6 Pro Dimensity 8300 अल्ट्रा चिप के साथ भारत में हुआ लॉन्च जानिए सारे स्पेसिफिकेशन”

Leave a comment