Poco X6 भारत में हुआ लॉन्च जानिए क्या है इसके स्पेसिफिकेशन और कितनी रहेगी इसकी कीमत

Poco X6

साल 2024 बस अभी शुरू ही हुआ है और स्मार्टफोन्स ने अपने जलवे दिखाने शुरू भी कर दिए है, और इन्ही के बीच मार्केट में Poco ने अपने दो स्मार्टफोन्स Poco X6 और Poco X6 Pro को मार्केट में जलवे बिखेरने के लिए उतार दिया है। तो चलिए जानते ऐसा क्या खास है Poco X6 में।

Design | डिज़ाइन

Poco X6

Poco X6 के डिज़ाइन की बात करे तो इसका बैक दिखने में ग्लॉसी और शाइनी जो की ग्लास बैक जैसी फील देता है पर ये है पॉलीकार्बोनेट।

ऊपर इसके रेक्टेंगल शेप में कैमरा मॉड्यूल दे रखा है, और बात करे हाथ में कैसा लगने वाला है, तो ये न ज्यादा बड़ा है न ज्यादा छोटा कुल मिलाकर एक बढ़िया फील देने वाला है।

Ports and Button | पोर्ट्स और बटन

नीचे की बात करे तो आपको माइक्रोफोन, सिमकार्ड ट्रे, USB टाईप C और स्पीकर ग्रिल आपको मिल जाता है।
अगर हम सिम कार्ड स्लॉट की बात करे तो आपको यहां ड्यूल नैनो सिम स्लॉट मिलता है।
राइट साइड में पॉवर ऑन/ ऑफ बटन और वॉल्यूम रॉकर
ऊपर की तरफ भी नॉइज कैंसलिंग, IR ब्लास्टर, स्पीकर ग्रिल और 3.5 mm जैक है।

Weight | वज़न

Poco X6 के वज़न की बात करे तो, इसका वजन 180 ग्राम है।

Build Quality | बिल्ड क्वालिटी

Poco X6 में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

Display | डिस्प्ले

Poco X6

डिस्प्ले की बात करे तो आपको यहां 6.67 इंच का 1.5 k रिजॉल्यूशन वाला, 120 रिफ्रेश रेट के साथ, 1.3 mm बेजेल्स वाला 12 बिट्स वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
जिसमें आपको डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट का सेंसर मिलता है।
डॉल्बी विज़न का भी सपोर्ट है, HDR 10+ है, और ब्राइटनेस की बात करे तो 1800 nits की पीक ब्राइटनेस है और ये 12 bits डिस्प्ले है जिसका मतलब आपको इसमें 68 बिलियन कलर मिलते है।

Storage | स्टोरेज वेरिएंट

Poco X6
256GB 8GB RAM,
256GB 12GB RAM
और
512GB 12GB RAM के साथ तीन वेरिएंट में मार्केट में आएगा।

Colour Varient | कलर वेरिएंट

Poco X6

Poco X6 आपको
Black, Yellow aur Gray तीन रंगो में मिलेगा।

Processor | प्रोसेसर

Poco X6 में Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका AnTuTu स्कोर 6 लाख 5 हजार के आसपास आता है।

Battery and Charger | बैटरी और चार्जर

Poco X6 में 5100 mAh की बैटरी मिलती है जिसे आप 67W वाले टर्बो चार्जर से चार्ज कर सकते है, जहां आपको टाइप A – टाइप C चार्जिंग केबल मिलता है।

Performance | परफॉर्मेंस

आप BGMI जैसी गेम को भी मीडियम सेटिंग के साथ खेल सकते है और वो भी बिना किसी लैग के आप गेम को पूरी तरह एंजॉय कर खेल सकते है। साथ ही आप मल्टी टास्किंग भी कर सकते है, जिसमें आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

OS and UI

Poco X6 में आपको इस बार MIUI 14 जो की एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है मिलेगा पर जल्द ही इसमें Hyper OS का अपडेट भी मिलने वाला है, जिसमें आपको 3 साल के मेजर अपडेट्स मिलने वाले है और साथ ही 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे, यानी एंड्रॉयड 14 तो है ही और आगे आपको 15, 16, 17 भी मिल जायेगा।

Multimedia | मल्टीमीडिया

12 बिट डिस्प्ले जो की 68 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है,
साथ ही आपको डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस मिलता है, जो की आपके वीडियो देखने के और म्यूजिक सुनने के अनुभव को एक लेवल अप कर देगा।

Connectivity | कनेक्टिविटी

5G
Dual 4G VOLTE
Wi-Fi 5
Bluetooth 5.2
NFC का सपोर्ट रहेगा।

Camera | कैमरा

Poco X6

Poco X6 में आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है:

64 MP, f/1.8, 25mm (wide), 0.7µm, PDAF, OIS
8 MP, f/2.2, 118˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)

और आगे आपको सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है जो की
16 MP, f/2.5, (wide) है।

Certification | सर्टिफिकेशन

IP54, डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट का सर्टिफिकेट मिला हुआ है।

इसे भी पढ़े : Poco X6 Pro Dimensity 8300 अल्ट्रा चिप के साथ भारत में हुआ लॉन्च 

Price | कीमत

Poco X6 जिसकी कीमत
256GB 8GB RAM, ₹ 20,000 के आसपास
256GB 12GB RAM ₹ 22,000 के आसपास और
512GB 12GB RAM ₹ 24,000 के आसपास है।

Leave a comment