Namita Thapar है इन luxury गाड़ियों की मालकिन कलेक्शन देख हो जायेगे आप हैरान

Namita Thapar की गाड़ियों का कलेक्शन

Namita Thapar Emcure Pharmaceutical में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यभार 15 साल से संभाला हुआ है। नमिता थापर बिजनेस और फार्मास्यूटिकल्स की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। शार्क टैंक इंडिया में प्रदर्शित होने के बाद से उनकी प्रसिद्धि और बढ़ गई है।
इतनी बड़ी व्यवसायिक सफलता के साथ हर कोई ये जानना चाहता है की नमिता थापड़ की कुल संपत्ति कितनी है, उनके पास गाड़ियों का क्या कलेक्शन है आदि।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Namita Thapar (@namitathapar)

तो इसलिए आज हम बताने वाले है की की Namita Thapar के पास कितनी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है, तो अगर आपको नमिता थापड़ के गाड़ियों के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Namita Thapar Net Worth

नमिता थापर की नेट वर्थ की बात करे तो 2023 में उन्होंने अभी तक रु 617 करोड़ बनाए है। उनकी आय का मुख्य स्रोत एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में कार्यकारी निदेशक होने से आता है।

Namita Thapar

Shark Tank

वह भारत के शार्क टैंक में शार्क बनकर भी पैसा कमाती है। शो में शामिल होने के लिए प्रति एपिसोड 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसलिए, यह शो भी उनकी आय में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इसके अलावा वह शार्क टैंक के जरिए कई स्टार्टअप्स में निवेश करती रहती हैं। ये निवेश उन्हें अधिक रिटर्न अर्जित कर के देते हैं। ऐसे बहुत से स्टार्टअप हैं जिन्हें अब Namita Thapar से फंडिंग मिली है। उनमें से कुछ के नाम है ब्रांड्सडैडी, थिंकरबेल लैब्स गिरगिट, मेनस्ट्रुपेडिया, योर फुट डॉक्टर और ब्रेनवायर्ड और अभी शार्क टैंक 3 से कीमोथेरेपी रिलीफ सॉल्यूशन भी शामिल हैं।

Namita Thapar की लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

Namita Thapar को वैसे तो गाड़ियों में इतनी रुचि नहीं है पर फिर भी उनके पास कुछ गाड़ियों का कलेक्शन है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है:

Namita Thapar Car Collection Price
BMW X7 Rs 1.26 Crore
Mercedes Benz GLE Rs 1.15 Crore
Audi Q7 Rs 94.45 Lakh
Namita Thapar Cars

इन तीनों गाड़ियों में से नमिता थापड़ की मनपसंद गाड़ी है Audi Q7 जिसे वो पिछले 10 साल से इस्तेमाल कर रही है उनका मानना है की वो कंसिस्टेंसी में भरोसा रखती है इसलिए जब भी Audi Q7 में कोई अपडेट या कोई नया फीचर या नया रंग आता है तो बस उसी कार को रिप्लेस करती रहती है।

BMW X7

Namita Thapar

BMW X7 xDrive40i M sport के केंद्र में एक BS6 2 RDE है, 3 लीटर का 6 सिलेंडर गैसोलीन इंजन है जो 376bhp और 520Nm का टॉर्क देता है। दूसरी ओर, X7 xDrive40d M स्पोर्ट में BS6 2 RDE है, 3 लीटर का 6 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो 335bhp और 700Nm का पीक टॉर्क देता है। दोनों इंजन आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं जो सभी पहियों पर पावर भेजते हैं।

Mercedes Benz GLE

Namita Thapar

Mercedes Benz GLE एक पेट्रोल ट्रिम 450 और दो डीजल वेरिएंट 300d और 450d में वेरिएंट में आते है। वही पावर आउटपुट की बात करे तो इसमें, चार-सिलेंडर 300d 265bhp और 550Nm का टॉर्क देता है, 6 सिलेंडर 450d 362bhp और 750Nm का टॉर्क देता है, जबकि 6सिलेंडर 450 गैसोलीन 376bhp और 500Nm का टॉर्क देता है।

Audi Q7

Namita Thapar

Audi Q7 फेसलिफ्ट को पावर देने वाला 3 लीटर, V6, TFSI पेट्रोल इंजन है जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है जो 335bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 500Nm टॉर्क देता है। यह मोटर 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो सिग्नेचर क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी पहियों को बिजली भेजता है।

ये भी पढ़े : Husqvarna Svartpilen 401 ने लेली है भारतीय मार्केट में एंट्री 

हम आशा करते है की आपको Namita Thapar के कार कलेक्शन की जानकारी अच्छी लगी होगी, इसे जानकारी को आप अपने दोस्तो में भी शेयर कर सकते है ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके।

1 thought on “Namita Thapar है इन luxury गाड़ियों की मालकिन कलेक्शन देख हो जायेगे आप हैरान”

Leave a comment