Merry Christmas Movie Review | तो कैसी है कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मच अवेटेड फिल्म मेरी क्रिसमस

Merry Christmas Movie 

Merry Christmas Movie 

बड़े बजट की एक्शन फिल्मी और रीमेक फिल्मों के बीच निर्देशक श्रीराम राघवन जी की एक नई फिल्म सिनेमाघरों में आई है जो हमें एहसास दिलाती है कि एक अच्छा सिनेमा कैसे कम बजट में और एक दूसरे से बिलकुल अलग जोड़ियां बड़े पर्दे पर अद्भुत काम कर सकती हैं। जी हा हम यहां बात कर रहे है फिल्म Merry Christmas movie की, जिसमे साउथ के जाने माने अभिनेता विजय सेतुपति ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ मिलकर एक स्वादिष्ट फिल्म तैयार की है, और हा इस हम यहां आपको बता दे की इस Merry Christmas movie को समय तो लगता है उबलने में पर आखिर में यह फिल्म एक स्वादिष्ट और गरमा गर्म फिल्म दर्शकों के सामने परोसती है।

सस्पेंस और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है फिल्म

Merry Christmas Movie 

निर्देशक श्रीराम राघवन अपनी फिल्मों में जिस तकनीक से कहानी को दर्शाते है वह हमेशा शीर्ष पायदान का ही रहा है। फिर वो चाहे इनकी फिल्म बदलापुर हो या फिर हो अंधाधुन इनकी हर फिल्मों में हमे बहुत सारे सस्पेंस और ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते है तो वैसा ही सस्पेंस और ट्विस्ट एंड टर्न्स हमे इनकी इस Merry Christmas movie में भी देखने को मिलेगा। क्योंकि Merry Christmas movie भी एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई फिल्म है।

फिल्म नही करेगी आपको निराश

Merry Christmas Movie 

Merry Christmas movie दो अजनबियों – अल्बर्ट (विजय) और मारिया (कैटरीना कैफ) की कहानी है। जो अनजाने में रास्ता पार करते हैं और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के भँवर में फंस जाते हैं। और जब आप निर्देशक श्रीराम राघवन की किसी फिल्म को देखते है तो आपको यह बात दिमाग में गांठ बांध कर रखनी चाहिए की आपको इनकी कोई सी भी फिल्म किसी भी हालत में निराश नहीं कर सकती है, और ऐसा ही हाल इनकी इस Merry Christmas movie के साथ भी है यह फिल्म आपको निराश नहीं करती है। और जब आप मेरी क्रिसमस फिल्म को देखना शुरू करोगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी एक रोलर कोस्टर की सवारी कर रहे हैं, जो आपको फिल्म देखते हुए बीच में से उठने नही देगा। और आप इस फिल्म को देखते हुए हर पल यह सोचते रहेंगे की अल्बर्ट और मारिया कौन सा कदम उठाने वाले है।

पहला भाग | First Half

Merry Christmas Movie 

हम आपको बता दे की अगर आप Merry Christmas movie को देखते हुए फिल्म ‘अंधाधुन’ जैसी उम्मीद रखते हो, तो आप थोड़े से गलत होंगे क्योंकि ‘मेरी क्रिसमस’ की तुलना निर्देशक श्रीराम राघवन के पिछले फिल्मों से नहीं की जा सकतीहै। मेरी क्रिसमस फिल्म का पहला भाग बहुत धीरे धीरे गति से चलता है। जहां हम पहला भाग में लंबे विरामों, 80 के दशक के बॉम्बे के खूबसूरत दृश्यों और एक रहस्यमय घर के अंदरूनी हिस्सों को दिखाया जाता है। और फिल्म के पहले भाग को देखने से ऐसा लगता है की मानो श्रीराम राघवन को अपनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट को गति देने में कोई भी जल्दबाजी दिखाने का शौक नहीं है। क्योंकि उन्हें पता है की अगर वह फिल्म के पहले भाग को जल्दी में दिखाएंगे तो फिल्म की कहानी पर इसका असर पर सकता है।

दूसरा भाग | Second Half

Merry Christmas Movie 

मेरी क्रिसमस फिल्म के लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा काम करती है वह है इस फिल्म का दमदार दूसरा भाग जहां आप मारिया और अल्बर्ट के एक्टिंग से आकर्षित होते हैं। फिल्म की आखिरी 30 मिनट बहुत अच्छा है। और इस फिल्म को देखने के बाद आपको अभिनेता विजय सेतुपति पर गर्व होगा जिन्होंने अपना रोल इस फिल्म में बहुत अच्छी तरह से निभाया है।

‘मेरी क्रिसमस फिल्म साल 2024 की एक शानदार शुरुआत है। जिसमे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की जोड़ी हुकुम का इक्का है जो फिल्म को निश्चित विजेता बनाती है।

ये भी पढ़े : Merry Christmas में रोमांस संग दिखेगा मर्डर मिस्टरी का तड़का

1 thought on “Merry Christmas Movie Review | तो कैसी है कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मच अवेटेड फिल्म मेरी क्रिसमस”

Leave a comment