Kinetic Luna की हुई वापसी इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के साथ।

Kinetic Luna की हुई वापसी 

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी और पावर सॉल्यूशन लिमिटेड (काइनेटिक ग्रीन) अपनी Kinetic Luna को इलेक्ट्रिक अवतार के साथ मार्केट में दोबारा लाना चाहती है और एक बार फिर Kinetic Luna को जिंदा करना चाह रही है।

बुकिंग

काइनेटिक ग्रीन ने 26 जनवरी से Kinetic Luna Electric (Kinetic E Luna) के लिए एडवांस में बुकिंग खोल दी है जिसे आप भी 500 रुपए का टोकन देकर कर सकते है, कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रितेश मंत्री को उम्मीद है की 31 जनवरी तक उनके पास एक से डेढ़ लाख तक की एडवांस बुकिंग आ जायेगी।

किन शहरो में होगी उपलब्ध?

काइनेटिक ग्रीन का कहना है की Kinetic Luna का ये नया अवतार मेट्रो सिटी टायर 1, टायर 2 और टायर 3 जैसे शहरों के लिए बनाया गया है, जिसे लोगो की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है।

कीमत

E Luna की कीमत की बात करे तो वो अभी तक कंपनी ने नहीं बताए है, पर हां Kinetic Luna को और किफायती बनाने के लिए कंपनी EMI की सुविधा भी देने वाली है, जिसमें आप 36 महीनों के लिए हर महीने 2000 से 3000 रुपए देकर गाड़ी खरीद सकते है।

बैटरी वेरिएंट

Kinetic Luna

Kinetic Luna के इस इलेक्ट्रिक अवतार में Li-On की बैटरी लगी है जिसकी वारंटी तीन साल की है, जो की तीन वेरिएंट में अवेलेबल है : चार्जेबल, रिमूवेबल और स्वैप करने की की सुविधा में भी उपलब्ध कराई गई है। ये बैटरी सीट के नीचे लगाई गई है जिसे सीट के नीचे लॉक किया गया आप जब चाहे इसे खोल भी सकते है।

रंगो के वेरिएंट

इस E Luna के रंगो के वेरिएंट के बारे में बात करे तो कंपनी का कहना है की कुल 5 रंगो के साथ मार्केट में आएगी, जिसमे लाल रंग की E Luna तो काइनेटिक ग्रीन की वेबसाइट पर ही दिख रही है, इसके अलावा नीले रंग E Luna की भी कुछ वीडियो सामने आई है, और बाकी के तीन रंग कस्टमर्स के लिए सरप्राइज है।

टायर

Kinetic Luna

टायर की बात करे तो फ्रंट में आपको 16 इंच के टायर ट्यूब टाइप वाले टायर दिए गए है, जिसमें आपको तांबे की रिम दी गई है, जिसकी वजह से आपको अच्छा एवरेज मिलता है और लोडिंग के हिसाब से भी आपको मजबूती देगा, पीछे भी टायर की क्वालिटी समान ही है।

मार्केटिंग

काइनेटिक ग्रीन अपनी इस नई Kinetic Luna की मार्केटिंग के लिए अपना वही आइकॉनिक टैग लाइन इस्तेमाल कर रही है “चल मेरी लूना” जो आपको कही न कही अपने बचपन के बीते दिनों की याद दिला सकता है जब ये लूना आपके घर में हो सकता है रहा करती थी।

ये भी पढ़े : Hero Xoom 125R जाने क्या है इसके फीचर और क्या होने वाली है इसकी कीमत

रितेश मंत्री का कहना है की Kinetic E Luna उनके किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन Zulu या Flex जैसे वाहन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं डालेगी।

1 thought on “Kinetic Luna की हुई वापसी इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के साथ।”

Leave a comment