Hanuman Movie Review | हॉलिवुड के सुपरहीरोज को चुनौती देने आया Hanuman

Hanuman Movie Review

निर्देशक प्रशांत वर्मा ने Hanuman Movie से पहले सिर्फ 3 फिल्में ही बनाई हैं और हर बार उन्होंने अपने दर्शकों को कुछ अलग ही दिखाने की कोशिश की है। तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय-स्टारर हनुमान के साथ, उन्होंने प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की शुरुआत कर दी है, ठीक उसी तरह जिस तरह रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स और लोकेश कानगराज ने अपनी लियो यूनिवर्स बनाई है। तो कैसी है यह प्रशांत वर्मा की पहली सुपरहीरो फिल्म उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हनुमान फिल्म की कहानी | Spoiler Free Hanuman Movie Story 

Hanuman Movie

Hanuman Movie शुरू होती है बैंक डकैती की एक वारदात से, जिसे रोकने के लिए एक काले कपड़ों वाला एक सुपरहीरो माइकल वहां आता है, और इस सुपरहीरो के पास जितनी भी सुपरपावर है वह उसकी खुद की नही बल्कि उसने तकनीक रूप के सहारे हासिल की हैं, और उसे यह सारी शक्तियां देने में उसका जोड़ीदार सिरी उसकी पूरी सहायता करता है, पर माइकल को यह सुपरपावर अच्छी तो लगती है पर उतनी नहीं क्योंकि उसे शक्ति अपने शरीर के कण कण में चाहिए न किसी उसे सिर्फ और सिर्फ एक सुपरहीरो सूट में।

नायक 

Hanuman Movie

कहीं दूर एक गांव में एक लड़का हनुमंती  (तेजा) एक छोटा चोर है जो अंजनाद्रि के काल्पनिक गांव में अपनी बहन अंजम्मा (वरालक्ष्मी ) के साथ एक सुखद जीवन जी रहा है। यह गाँव पूरी तरह से शहर से दूर और अविकसित है, दुनियादारी से इस गांव का कोई लेना देना भी नही है।और इस गांव में हनुमान जी की बड़ी मूर्ति है। हनुमंती कोई भी काम धंधा नही करता है इसलिए घर उसकी बड़ी बहन चला रही है जो हर शादी से इसलिए इंकार कर देती है क्योंकि उसे अपने भाई की बहुत चिंता लगी रहती है, की अगर वो कही और चली गई तो उसके भाई का क्या होगा।

नायिका 

बचपन से हनुमंती जिसे प्रेम करता आया है, वह लड़की डॉक्टरी की पढ़ाई करके शहर से गांव लौटती है और अपने इस प्रेमी से बिलकुल ही अनजान जैसा करती है जैसे की वह हनुमंती को कभी जानती भी न हो। एक रात को अपनी इसी प्रेमिका को डकैतों से बचाने के प्रयास में जब हनुमंती ज़ख्मी हालत में नदी में फेंक दिया जाता है तो उसे नदी में रुद्रमणि मिलती है।

सुपर पावर 

Hanuman Movie

इस रुद्रमणि की रक्षा त्रेता युग से रावण के भाई यानी की विभीषण करते हुए आए हैं। और इस मणि में देवों और असुरों के भीषण संग्राम की गाथा है और यह मणि हनुमंती को मिल जाती है पर इस मणि को पाने के लिए माइकल हर कोशिश करता है। तो क्या माइकल यह रुद्रमणि पाने में सफल होता है या नही उसे जानने के लिए आप सभी को देखनी होगी यह फिल्म हनुमान।

हनुमान मूवी रिव्यू | Hanuman Movie Review

Hanuman Movie के विजुअल इफेक्ट की बात करें तो फिल्म में विजुअल इफेक्ट का बहुत ही शानदार इस्तेमाल हुआ है और ऐसा बिल्कुल भी लगता है कि यह फिल्म सिर्फ 12 करोड़ में बनी है बल्कि ऐसा लगता है कि इस फिल्म को बनाने में कम से कम 400 से 500 लगे है। और यह फिल्म आपको बहुत बार दिखाने की कोशिश करती रहेगी की सपाइडर-मैन आईरन मैन यह बाहर देश के सुपर हीरो की आपको बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपके पास एक इंडियन खुद का सुपर हीरो है, जिसे अपनी सारी शक्तियां किसी और से नहीं बल्कि हनुमान जी से मिलती है।

यह फिल्म देखते हुए आपको बिल्कुल ऐसा सोचना नहीं है कि यह जो सुपर हीरो है आपको ग्लैमर से भरपूर दिखाई देगा बल्कि यह एक ऐसा सुपर हीरो है जो बहुत साधारण है और जिसकी जड़ हमारे भारत से जुड़ी हुई हैं। पर हां यह सुपरहीरो जितना दिखने में साधारण है उसकी शक्तियां उतनी ही ज्यादा असाधारण है।

बैकग्राउंड म्यूजिक 

Hanuman Movie

हां Hanuman Movie देखते हुए जब भी यह सुपर हीरो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करेगा तो इसके पीछे चलने वाले मंत्रो के वजह से आप अपने अंदर शक्ति का एहसास जरूर करेंगे। जो कि आपके अंदर जोश भर देगी।

ये भी पढ़े Hanuman Trailer Review 

तो अगर आपको भी अगर सुपर हीरो मूवीज के फैन है तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए क्योंकि भारत में ऐसी मूवी बहुत ही ज्यादा कम बनती है। और अगर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करती है तो आगे चलकर बहुत से निर्देशक ऐसी ही और मूवीस लाएंगे। वैसे हम आपको बता दे की Hanuman Movie का दूसरा भाग भी अगले साल यानी की 2025 में जरूर आएगा जो की हमें इस मूवी के आखिर में बताया गया है।

1 thought on “Hanuman Movie Review | हॉलिवुड के सुपरहीरोज को चुनौती देने आया Hanuman”

Leave a comment