Dell G15 13 जनरेशन वाला एक Powerful भारी भरकम गेमिंग लैपटॉप

Dell G15

लैपटॉप की मार्केट में खास गेमर्स के लिए आ गया है एक नया भारी भरकम लैपटॉप, भारी भरकम खूबियों के साथ तो ये लैपटॉप कैसा है, और क्या खूबियों से भरा है, जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

बिल्ड और डिजाइन

Dell G15

Dell G15 के बिल्ड और डिजाइन की बात करे तो ये दिखने 2022 G15 जैसा ही है, इसके साथ हमें 240 वाट का बड़ा एडाप्टर मिलता है, ये पूरा लैपटॉप पॉलीकार्बोनेट बिल्ड मिलता है, इसके टॉप लेड फ्लेक्सस काफी कम मिलता है क्योंकि ल g15 की बिल्ड क्वालिटी आपको सॉलिड मिलती है।
कीबोर्ड फ्लेक्स भी आपको कम देखनेंको मिलेगा, और ये लैपटॉप 110° तक खुलता है, जिसमें आपको स्क्रीन बोबल भी देखने को मिल जाता है।
लेफ्ट राइट और पीछे की तरफ आपको इसके पोर्ट्स और एग्जॉस्टमेंट मिल जायेगा।

वज़न 

लैपटॉप के वज़न की बात करे तो ये लैपटॉप 2.6 किलो का है और अगर आप चार्जर भी शामिल करते हो तो कुल वज़न आपको 3 किलो का मिलेगा। जो सच में बहुत भारी है।

प्रोसेसर

Dell G15ये Dell G15 i5 13450 hx प्रोसेसर के साथ आता है, जो की काफी पावरफुल सीरीज का लैपटॉप है, जो 10 कोर्स 16 थ्रेड्स वाला प्रोसेसर है 6p कोर्स है, इसके अंदर और 4e कोर्स है NVIDIA RTX3050 आपको इसके अंदर मिलेगा।

स्टोरेज कैपेसिटी

जो हमारा 6gb v रैम वाला वेरिएंट है 95 वा टीजीपी के साथ ही आता है ,16gb रैम मिल जाएगी, यहां पे आपको ddr5 ड्यूल चैनल में,4800 mAh लॉक स्पीड वाली एंड मैक्सिमम 32gb तक आप इसे अपग्रेड कर सकते है।
512gb की जेन 4 एसएसडी इसके अंदर हमारे को मिलती है

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करे तो हमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 इसके अंदर आपको मिलेगा।

कीबोर्ड

Dell G15साथ ही इसमें आपको आरजीबी लाइट वाली लैपटॉप मिलती है, जिसे आप गेमिंग करते समय ऑन कर गेमिंग के फुल मजे ले सकते है, पर इसका ट्रैकपैड थोड़ा छोटा आपको फील हो सकता है ओवरऑल कीबोर्ड बढ़िया है

Ms Office

और ये एमएस ऑफिस होम एंड स्टूडेंट के साथ ये आता है तो अगर आपको डॉक्यूमेंटेशन वाला काम करना हो या आप एक स्टूडेंट हो तो गेमिंग के साथ-साथ वो सब भी आप इस पे कर सकते है।

पोर्ट्स

Dell G15

Dell G15 के पॉर्ट्स की बात करते हैं पोर्ट्स की तो लेफ्ट साइड में हमारे को rj45 लैन पोर्ट मिल जाएगा, एक हेडफोन माइक जैक का कोंबो मिल जाएगा,
राइट साइड में दो usb3.1 जेन वन टाइप ए वाले पोर्ट है
और बाकी सारे पोर्ट्स पीछे की तरफ हैं जैसे की पावर इनपुट का पोर्ट मिल जाएगा एक और usb3.1 जेनवन टाइप a पोर्ट मिल जाएगा ।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तो हमें यहां 15.6 इंच वाली फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसमें आपको 120hz का रिफ्रेश रेट आपको मिल जायेगा, जिसमें आपको कलर गामेट भी बेसिक मिल जाता है।

बैटरी

Dell G15 के बैटरी की बात करे तो वो आपको 56 Whr आपको मिलने वाली है और बैटरी बैकअप तो लास्ट ईयर से भी कम कर दी गई है, क्योंकि h एक सीरीज का प्रोसेसर है जो ज्यादा पावर ड्रॉ करता है भले ही आप बैटरी सेवर मोड प भी लगाए बेसिक ड्रॉ भी उसका ज्यादा होता है। फिर भी आप आराम से डेढ़ या ढाई घंटे तक लैपटॉप इस्तेमाल कर सकते है, पर ये भी डिपेंड आपके टास्क पर ही करता है।

वेबकैम और स्पीकर्स

वेबकैम आपको डिसेंट क्वालिटी के मिल जायेगे, और स्पीकर्स की बात करे तो वो भी काफी बढ़िया है मूवी वगैरा देखने में या उनकी ऑडियो में कोई दिक्कत आपको महसूस नहीं करेगी।

गेमिंग | Gaming

और गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करे तो ये Dell G15 लैपटॉप तो बना ही गेमिंग के लिए तो जाहिर सी बात है की आपको कोई दिक्कत नही मिलने वाली आप बड़ी सी बड़ी गेम को हाई रिजॉल्यूशन में खेल सकते हो, लैगिंग की कोई दिक्कत आपको नही मिलने वाली है।

ये भी पढ़े : पहली बार इंसानी दिमाग में इमप्लान्ट की गई चिप एलोन मस्क ने कर दिखाया करिश्मा 

प्राइस | Price

Dell G15 का ये लैपटॉप आपको लगभग 80,0000 रुपए के करीब मिल जायेगा, ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट दोनो में।

Leave a comment