Bajaj Chetak Electric के आने से Ola और Ather हुए सावधान | क्या चेतक का दौर वापस लौट आया

Bajaj Chetak Electric 

Chetak ये शब्द ही काफी है, क्योंकि ये चेतक किसी ज़माने में सड़को पर राज किया करता था, और लोगो को अगर स्कूटर खरीदना होता तो वो हमेशा बिना किसी और सोच के Bajaj Chetak ही लेते थे।

Bajaj Chetak

और आज मार्केट में फिर एक बार बजाज चेतक वापस आ चुका है, इलेक्ट्रिक अवतार लेकर, जहां आज कल हर 2 पहिया वाहन बाॅक्सी हो चुके है, वही ये अपने कर्व्स के साथ उन सभी से अलग खड़ा होता है, जो इसकी एक खास ब्यूटी है।
चेतक का जो C एलिमेंट है वो आपको स्कूटर पर कई जगह दिखेगा जो इसे एक अच्छा लुक देती है।

स्टोरेज | Storage

Bajaj Chetak Electric के स्टोरेज की बात करे तो आपको इसकी बैक सीट में स्टोरेज मिलता है, जो बाकी स्कूटी की तरह अचानक बंद नहीं होता , इसमें सीट खोलने पर ये अपनी पोजीशन को होल्ड करता है, पर साथ ही लगातार बीप की आवाज भी करता रहता है, इसके फ्रंट में भी आपको एक छोटा सा स्टोरेज मिल जाता है, जहां आप फोन रख सकते है और चार्ज भी कर सकते है।

रेंज | Range

Bajaj Chetak

चलिए अब कुछ नंबर्स की बात कर लेते है, जहां इसका पुराना वर्ज़न 108 km की रेंज देता था, वही अब अपडेट के बाद कंपनी का कहना है की अब Bajaj Chetak Electric 126 km की रेंज देगा।

वेरिएंट | Varient

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak Electric के स्कूटर 2 मॉडल में आता है एक है स्टैंडर्ड और दूसरा है टैकपैक, तो जब आप इसमें टैकपैक जोड़ लेते है तो इसमें आपको कई सारे कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिल जाते है

जनरल स्पेसिफिकेशन

टॉप स्पीड 73 kmph
रेंज 126 km
चार्जिंग टाइम 4 घंटे 30 मिनट

कीमत | Price

टैकपैक वेरिएंट आपको 1,44,500 रुपए में मिलेगा और जो इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट है वो आपको 1,35,500 रुपए में मिलेगा।

टैकपैक वेरिएंट

Bajaj Chetak

जब आप टेक पैक के लिए एक्स्ट्रा पे करते हो तो आपको कुछ एड ऑनस मिलते है, उदाहरण के लिए जिओ फेंसिंग, लोकेशन अलर्ट, ऐप कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी में भी आपको लेवल मिलते है, स्टैंडर्ड स्कूटर्स में भी कुछ फीचर्स हैं लेकिन टेक पैक में आपको म्यूजिक कंट्रोल मिलता है, नेविगेशन मिलता है लेकिन नेविगेशन में एक प्रोब्लम है की ये टर्न बाय टर्न नेविगेशन बताता है एक साथ आपको कंप्लीट मैप नहीं दर्शाता।

टेक पैक में आपको टू राइडिंग मोड्स मिलते है स्पोर्ट और इको, और वही जो स्टैंडर्ड वेरिएंट है उसमें आपको सिर्फ इको मोड मिलेगा।

बैटरी बैकअप | Battery Backup

बैटरी बैकअप की बात करे तो वो आपको यहां 3.2 Kwh मिल जाता है। और इसके मोटर के आउटपुट की बात करे तो वो आपको 4 Kwh का मिल जाता है।

ये भी पढ़े : Hero Xtreme 125R भारत में हुई लॉन्च TVS Raider को देगी चुनौती

प्रतिस्पर्धा | Competition

Bajaj Chetak के मार्केट में कंपटीशन की बात करे तो वो हैAther 450S और Ola S1X + पर चेतक इन दोनो को लुक के मामले में कड़ी टक्कर देने वाला है।

1 thought on “Bajaj Chetak Electric के आने से Ola और Ather हुए सावधान | क्या चेतक का दौर वापस लौट आया”

Leave a comment