Amit Jain : Car Dekho के मालिक अमित जैन है इस लग्जरी गाड़ी के मालिक

Amit Jain की लग्जरी कार का कलेक्शन

Amit Jain IIT DELHI के पूर्व छात्र है और अब वह CarDekho Group के सह संस्थापक और सीईओ है, कार देखो ग्रुप ने 2021 में 1.2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है। और जब से अमित जैन शार्क टैंक के शार्क बने है तभी से उनकी लोकप्रियता लोगो के बीच में और बढ़ी है, और लोग उनके लग्जरी लाइफ के बारे में जानना चाहते है जैसे की वह कौन कौन सी गाड़ियों के मालिक है।
तो इन्ही सवालों का जवाब पाने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Car Dekho से पहले

अपनी Car Dekho की यात्रा शुरू करने से पहले, उन्होंने टीसीएस में एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया और फिर ट्रिलॉजी नामक अमेरिका स्थित मल्टीनेशनल में लगभग सात साल बिताए।

Car Dekho की शुरुआत

Amit Jain

2007 में, अमित ने अपने भाई अनुराग जैन के साथ एक टेक्नोलॉजी वेंचर, Girnar Soft की सह-स्थापना की और 2008 में Amit Jain अपने भाई अनुराग जैन के साथ कार एक्सपो में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे और वहीं पर कारदेखो लॉन्च करने का विचार आया। जब उनके पास पर्याप्त पैसे हो गए तो उन्होंने साल 2008 में ‘कार देखो’ की शुरुआत की। उन्होंने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जहां लोग बहुत आसानी से कार खरीद सकते हैं। इस फॉर्मेट की शुरुआत जयपुर से हुई और आज कई शहरों में इसकी शाखाएं हैं।

अमित जैन और शार्क टैंक

Amit Jain को लोकप्रियता तब मिलने लगी जब उन्होंने शार्क टैंक सीज़न 2 में शार्क अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस कर उनकी जगह ले ली, लोग उन्हें और जानने लगे और लोगो को उनके बिज़नेस और उनके नेट वर्थ में भी दिलचस्पी बढ़ने लगी।

Amit Jain Net Worth

  • Amit Jain की नेट वर्थ की बात करे तो पिछले साल 2023 उनकी कंपनी ने USD 365 मिलियन डॉलर बनाए है, जो की भारतीय मुद्रा में 3030 करोड़ होंगे।
  • वही उनकी सालाना वेतन की बात करे तो वो करीब 664 करोड़ रुपए है।
  • वही उनकी मासिक वेतन की बात करे तो वो 55 करोड़ रुपए के करीब है।
  • यहीं नहीं वह शार्क टैंक के हर एपिसोड का पैसा भी अलग से से चार्ज करते है जहां वह हर एपिसोड का करीब 7 लाख रुपए चार्ज करते है।
  • इसके अलावा उन्होंने शार्क टैंक में Tiggle और The Honest Home Company जैसी कंपनियों में भी निवेश करा है जो उन्हें पैसा बना कर देती है।

Amit Jain Car Collection

इतनी बड़ी कंपनी के मालिक जो गाड़ियों का व्यापार करते है आखिर वो कौन सी गाड़ी चलाते है और उनके पास कौन कौन सी गाड़ियां है? ये सवाल तो आपके दिमाग में भी आता होगा। तो चलिए हम आपको बताते है की Amit Jain के पास कौन कौन सी गाड़ियां है।

Amit Jain Car CollectionPrice
Mercedes Benz E-Class Cabriolet 1.3 Crore
Amit Jain Car Collection

Amit Jain

Mercedes Benz E-Class Cabriolet 2023 में 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन है, जो कुल 435 एचपी और 520 एनएम उत्पन्न करता है। इसके अलावा, साथ ही इसका EQ बूस्ट 22 एचपी और 250 एनएम प्रदान करने में मदद करता है। 4MATIC+ AWD सिस्टम के साथ, ड्रॉप-टॉप 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है

Lamborghini है ड्रीम कार

Amit Jain

इसके अलावा Amit Jain को लैंबोर्गिनी में बहुत दिलचस्पी है क्योंकि अमित जैन का कहना है की उन्हें कार्स और उनकी रफ्तार से बहुत प्यार है वह पुराने दिनों में तेज कार चलाना बहुत पसंद करते थे। इसलिए भविष्य में वह एक लैंबोर्गिनी जरूर लेने वाले है।

Tesla पर भी है नज़र

Amit Jain

इसके साथ ही उनकी दिलचस्पी tesla की कार में भी है, सिंगापुर में एक बार उन्हें Tesla कार ड्राइव करने का मौका मिला था, और तभी से वो कार भी Amit Jain के दिल में घर कर गई है और जब Tesla भविष्य में भारत में आएगी तो वो Tesla ज़रूर खरीदेंगे।

Amit Jain के बाद आप Namita Thapar की गाड़ियों का कलेक्शन भी देख सकते है।

हम आशा करते है की आपको Amit Jain के कार कलेक्शन और उनकी गाड़ियों की रुचि के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, इस जानकारी को आप अपने दोस्तो में भी शेयर कर सकते है ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके।

2 thoughts on “Amit Jain : Car Dekho के मालिक अमित जैन है इस लग्जरी गाड़ी के मालिक”

Leave a comment