About Us

Sip Of Khabar

यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स द्वारा बनाया गया है, सिप ऑफ खबर को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह हैं की सभी सच्ची खबरों को सबसे पहले आप तक हम ही पहुंचाए, जिसके लिए हमारी टीम पूरी मेहनत के साथ काम करती रहती है।

Why Sip Of Khabar?

खबरे तो आपको हर जगह से मिल सकती है पर उनमें से कौन सी खबर सच्ची हैं और कौन सी केवल अफवाह, इसी उलझन को सुलझाने के लिए, और केवल सच्ची खबर आप तक पहुंच सके जिससे आप किसी भी प्रकार की झूठी खबर व अफवाह का शिकार न हो सके।

What in Sip of Khabar?

•मनोरंजन समाचार
•मूवीज़
•वेब सिरीज़ रिव्यू
•टेक्नोलॉजी
•ऑटोमोबाईल
•हेल्थ
•आदि

About Authors

आप Sip Of Khabar पर आए हैं तो आपको इतना तो पता होना ही चाहिए की इस Blog को किसने बनाया हैं व इसके Writers कौन है?

मेरा नाम शुभम शाह है, मैं दिल्ली का रहने वाला हूं, मैने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.A Hindi Hons. किया है, जिसे करते समय मेरा पत्रकारिता की तरफ भी रुझान बढ़ा है, मैने पिछले 2 सालो से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टीम के साथ काम किया है जैसे वीडियो एडिटिंग व स्क्रिप्ट राइटिंग और इसी दौरान मैंने ये भी ध्यान दिया की लोग बहुत ही जल्द गलत जानकारी का शिकार हो जाते है जिससे अफवाह फैलती ही है और लोगो के मन में कई उलझने जन्म ले लेती है, इसी उलझन को सुलझाने के लिए मैं शुभम शाह लेखक के तौर पर Sip Of Khabar में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा।

मेरा नाम श्रीकांत शाह है, मैं दिल्ली का रहने वाला हूं, और मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.A Program किया है, और मुझे हॉलीवुड व बॉलीवुड मूवीज़ तथा वेब सिरीज़ को रिव्यू करना बहुत पसंद है, और Sip Of Khabar प्लेटफार्म की वजह से इसी रिव्यू की प्रतिभा को मैं लेखन के माध्यम से आप सभी के साथ शेयर करूंगा जिससे आपको हर मूवी और वेब सिरीज़ का स्पॉयलर फ्री रिव्यू मिलेगा और आप ये जान पाएंगे की आपको कौन सी मूवी या वेब सिरीज़ देखनी चाहिए क्या नहीं ।