4 Amazing Healthy Dabur Products You Should Try | डाबर के 4 ऐसे प्रोडक्टस जिन्हें आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए

4 Amazing Healthy Dabur Products 

4 Amazing Healthy Dabur Products

दोस्तों Dabur भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक मेडिसिन कंपनी है। डाबर के कई कैटेगरी जैसे स्किन केयर, हेयर केयर, ओरल केयर, होम केयर और फूड केयर के कुल 260 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स आज मार्केट में उपलब्ध है। और इसीलिए आज के हमारे इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे dabur के प्रोडक्ट्स जो एक दम असली है, हटकर है और आपके बजट में भी बड़े ही आराम से |

4 Amazing Healthy Dabur Products :

Dabur Almond Oil | डाबर बादाम तेल 

4 Amazing Healthy Dabur Products

आज कल तेल बेचने वाली कंपनियां अपने तेल में कई तरह के मिनिरल oil, सिंथेटिक कलर और तरह तरह के आर्टिफिशियल फ्राग्नेंस डालती है जिसकी वजह से आपको किसी भी ऑयल का मैक्सिमम बेनिफिट नहीं मिल पाता है बल्कि आपको कई नुकसान ही देखने को मिलते है जैसे बालो का झड़ना, बालो का सफेद होना आदि। इसलिए इन सब चीजों से बचने के डाबर का यह 100% बादाम तेल आपके लिए बिल्कुल सही इस तेल की हर एक बूंद में आपको बादाम की शुद्धता मिलेगी। यह एक मल्टीपरपज तेल है जिसे आप अपने बालो और शरीर में लगाने के साथ साथ दूध में डाल कर पी भी सकते है। और जब आप इस तेल का रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो आपका दिमाग तेज होगा, आपकी त्वचा कोमल और आपके बाल मजबूत हो जायेंगे।

Dabur Lal Dantmanjan | डाबर लाल दंतमंजन

4 Amazing Healthy Dabur Products

आज मार्केट में जाने कितने ही ऐसे टूथपेस्ट मिलते है जिनमे तरह तरह के ज़हरीले केमिकल्स मिले रहते है जैसे सोडियम सिलिकेट, Benzyl Alcohol आदि। और जब अब हम इन ज़हरीले केमिकल से बने टूथपेस्ट से अपने दिन की शुरुवात करते है तो न जाने हमे कितने सारे नुकसान झेलने पड़ते है जैसे दांतो का सड़ना, दांत कमजोर होना आदि। तो इन सब चीजों से बचने के हमे एक सेफ और हमारे बजट में आने वाले प्रोडक्ट की जरूरत है और डाबर लाल दंतमंजन वही सेफ प्रोडक्ट है। काफी लंबे समय से बिकने वाला यह प्रोडक्ट काफी सारी आयुर्वेदिक चीज़ों जैसे लाऊंगा तेल, कपूर, पीपली, कपूर आदि से बना है। और यह जब बिना किसी ज़हरीले केमिकल से बना है तो आपके मसूड़े हमेशा स्वस्थ रहेंग और दांत मोतियों जैसे सफेद।

Dabur Hajmola | डाबर हाजमोला

4 Amazing Healthy Dabur Products

दोस्तो बचपन में हाजमोला किसने नहीं खाई होगी यह एक ऐसी चीज जिसका सिर्फ नाम बोलो तो मुंह इसका स्वाद आ जाता है। तो दोस्तो में यह खाई जाने वाली हाजमोला जितना ही स्वादिष्ट है उतना ही हमारे पाचन के लिए यह सही है। क्योंकि यह इंडियन मसालों और हर्ब्स से बनाई गई ऐसी चीज है जिसे कभी भी खाने के बाद खाई जाए तो यह हमारी पाचन शक्ति को बढ़ाता है जिसकी मदद से हमारा खाया हुआ खाना बड़े ही आसानी से हमे पच जाता है। बस इस डाबर हाजमोला को लेते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना ही की आप रेगुलर डाबर हाजमोला फ्लेवर ही ले न की कोई और आर्टिफिशियल फ्लेवर।

Dabur Chyawanprash | डाबर च्यवनप्राश

4 Amazing Healthy Dabur Products

दोस्तो सर्दियों के समय में हर घर च्यवनप्राश तो जरूर ही इस्तेमाल होता होगा और इसका इस्तेमाल हर घर में होना ही चाहिए क्योंकि इस डाबर च्यवनप्रांश कुल 40 हर्ब्स मिली होती है जो की सर्दियों में हमारी इम्यूनिटी बढ़ाता है और हमे सर्दियों के समय पर जुखाम खासी होने से बचाता है।

तो ये थे डाबर के कुछ ऐसे प्रोडक्टस जो पूरी तरह से Pure इंगरेडीनट्स के साथ बनाए गए है और ये आपके सेहत को भी किसी तरह से को नुकसान नहीं पहुचाने वाला है |

Leave a comment